जिलाधिकारी द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर अपील
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार
कासगंज/ जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिये हमारे सैनिक दिन रात एक कर अपना कर्तव्य पालन करते हैं और कई बार देश की सुरक्षा में सैनिकों को कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ती है। हाल ही में जनपद कासगंज के शहीद हुये सैनिक राघवेन्द्र कुमार सिंह इसका ज्वलन्त उदाहरण हैं। ऐसे में इन सैनिकों क घरवालों व आश्रितों के दर्द को समझ पाना बहुत ही कठिन होता है। यद्यपि उनके दर्द को पूर्ण रूप से समाप्त नहीं किया जा सकता है, परन्तु उनके परिवारों की देखभाल/कल्याण करके उनके दर्द को कुछ हद तक कम अवश्य किया जा सकता है। सैनिक परिवारों के कल्याणार्थ ही प्रत्येक वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर हुए धन संग्रह का उपयोग युद्ध/आपदा आदि के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण हेतु किया जाता है।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों, अधिकारियों व जनपदवासियों से आह्वान करते हुये अपील की है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर 07 दिसम्बर को अधिक से अधिक धन उदारतापूर्वक दान दें, ताकि इस कोष में अधिक से अधिक धनराशि जमा की जा सके और हमारी सेनाओं का मनोबल बढ़ाया जा सके और देश सेवा के लिए आज के युवाओं को प्रेरित किया जा सके। ताकि वे भी सैन्य जीवन के लिए अपना योगदान दे सकें। दान देने हेतु कृपया चैक, डिमाण्ड ड्राफ्ट जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, कासगंज में जमा करवाऐं। दान की धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवम् पुनर्वास कार्यालय, कासगंज के सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड, खाता संख्या 15702191003274 पंजाब नेशनल बैंक, सोरों रोड, कासगंज आई०एफ०एस०सी- च्न्छठ0157010 में जमा कराई जा सकती है। दान धनराशि की रसीद जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, कासगंज से अवश्य प्राप्त कर लें।