गंगेरवाल जैन सभा कार्यकरिणी बैठक में एक पेड़ मां के नाम अभियान से जैन समाज को जुड़ने की अपील
रविवार को दुबे का पड़ाव स्थित एक होटल में गंगेरवाल जैन सभा (रजि.) अलीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ

रविवार को दुबे का पड़ाव स्थित एक होटल में गंगेरवाल जैन सभा (रजि.) अलीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में समाज के व्यक्तियों को मेडिकल संबन्धित सहायता देने के क्रम में एक और व्यक्ति को जो कैंसर बीमारी से पीड़ित है आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत आने वाली पीढ़ी को हम कैसी पृथ्वी देकर जायेंगे के क्रम में वृक्षारोपण करने का भी निर्णय लिया धार्मिक यात्राओं के आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया साथ ही समाज में अपनी सेवाओं को निष्ठा के साथ पूर्ण कर सेवानिवृत व्यक्तियों एवं विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों संस्था द्वारा आगामी पर्युषण पर्व पर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक की समापन पर अध्यक्ष राजीव जैन ने सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया मंत्री नीरज जैन द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही एवं संस्था द्वारा किए जा रहे समाजिक एवं धार्मिक कार्यों का विवरण दिया प्रस्तुत की गई । उप मंत्री मयंक जैन ने समाज को एकजुट होकर समाज हित के कार्य करने के लिए अपील की। बैठक में कार्यकारिणी में ने सदस्य विशाल जैन एवं दिलीप जैन के सम्मिलित होने पर स्वागत एवं सम्मान किया गया। बैठक में हरिकांत जैन,प्रमेंद्र जैन,राकेश जैन ,हेमंत जैन,विनय जैन,पवन जैन,पंकज जैन,यतीश जैन,दीपक जैन,प्रमोद जैन,कुलदीप जैन,प्रदीप जैन,प्रशांत जैन,मनोज जैन, राजा जैन ,सौरभ जैन,कुणाल जैन उपस्थित रहे।