टेक्नोलॉजी

एप्पल जल्द ही नए फीचर्स के साथ अपनी थर्ड जनरेशन पेंसिल या Apple Pencil 3 लॉन्च कर सकता है

13 इंच और 15 इंच का मैकबुक एयर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.

एप्पल जल्द ही नए फीचर्स के साथ अपनी थर्ड जनरेशन पेंसिल या Apple Pencil 3 लॉन्च कर सकता है. इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि एप्पल अगले 2 महीनों में कई डिवाइस लॉन्च कर सकता है, जिनमें से 13 इंच और 15 इंच का मैकबुक एयर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. अब एप्पल नए फीचर्स के साथ अपनी पेंसिल भी लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महीने के अंत में ही एप्पल 3 पेंसिल लॉन्च हो सकती है. एप्पल पेंसिल की लॉन्चिंग को लेकर यह जानकारी MacRumors की रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल मार्च महीने में ही अपनी थर्ड जनरेशन Apple पेंसिल पेश कर सकता है. इससे पहले ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने भी अपने न्यूजलेटर में कहा था कि मार्च और अप्रैल के बीच एप्पल कई नए डिवाइस लॉन्च कर सकता है.

एप्पल-3 पेंसिल जल्द हो सकती है लॉन्च  एप्पल पेंसिल 3 के डिजाइन और फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पेंसिल में कई अपग्रेडेशन हो सकते हैं. डिजाइन की बात करें तो ये शॉर्टर बॉडी और ग्लोसियर फिनिश के साथ आपको मिल सकती है. इसके अलावा पेंसिल में मैग्नेटिक इंटरचेंजेबल टिप्स भी मिलेंगे, जो कि अलग-अलग तरह के स्कैच के लिए यूज किया जा सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस पेंसिल में फाइंड माई ऐप की सुविधा भी मिलेगी, जिसमें पेंसिल के खो जाने की स्थिति में इसे ढूंढा जा सकता है.मार्क गुरमैन ने अपने एक न्यूजलेटर में आईफोन 16 सीरीज को लेकर बताया था कि आईफोन 16 सीरीज का कैमरा वर्टिकल हो सकता है- जैसा हम पहले आईफोन X में भी देख चुके हैं. उन्होंने बताया था कि आईफोन 16 का डिस्प्ले पहले मॉडल्स के मुकाबले बड़ा हो सकता है और आईफोन 16 प्रो की डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच हो सकता है. इसके अलावा आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के साथ आपको मिल सकता है. साइज के अलावा आईफोन अपने ओवरऑल डिजाइन को पहले जैसा ही रख सकता है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!