अलीगढ़

आंगनवाडी सहायिका के लिए करें 03 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन

907 आंगनवाडी सहायिका (हेल्पर) के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रकिया के लिए वेबसाइटhttps://upanganwadibharti.in पर 03 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है

अलीगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि जिले में कुल 907 आंगनवाडी सहायिका (हेल्पर) के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रकिया के लिए वेबसाइटhttps://upanganwadibharti.in पर 03 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है  उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञापित पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होगें। ऑगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट या उसके समकक्ष होगी अधिकतम शैक्षिक योग्यता परास्नातक के आधार पर मेरिट तैयार होगी। आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी। 01 जुलाई 2025 को आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक न हो, आयु के सम्बन्ध में हाई स्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि मान्य होगी। चयन में उसी ग्राम सभा, वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) की निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की विधवा महिला, विधिक तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला को वरीयता दी जायेगी। विधवा के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी, सम्बन्धित नगर निकाय द्वारा निर्गत मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं परिवार पंजिका की प्रमाणित नकल मान्य होगी। तलाकशुदा, परित्यकता के सम्बन्ध मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत विधिक आदेश मान्य होंगे।  विधवा, परित्यक्ता गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार का अभ्यर्थी न मिलने पर उसी ग्राम सभा, वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिला को वरीयता दी जाएगी। गरीबी रेखा से नीचे की विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार का अभ्यर्थी न मिलने पर उसी ग्राम सभा, वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) की निवासी गरीबी रेखा से ऊपर की विधवा महिला, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाएं पात्र होंगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार अभ्यर्थी न मिलने पर उसी ग्राम सभा, वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) की निवासी गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार की महिलाएं पात्र होंगी। निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र के सम्बन्ध में तहसील से आनलाईन डिजिटल हस्ताक्षर से निर्गत निवास व जाति प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे जिनका ऑनलाईन सत्यापन सम्भव हो। आय प्रमाण-पत्र के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-9 द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 3959/1-9-11-रा0-9 दिनांक 30.09.2021 (यथा संशोधित) के क्रम में सक्षम स्तर से निर्गत आय प्रमाण-पत्र ही मान्य होगें जिनका आनलाईन सत्यापन सम्भव हो। आवेदन पत्र विभागीय बेवसाइट पर उपलब्ध फार्मेट पर ऑनलाईन व सही-सही सावधानीपूर्वक भरे जायेगें। आवेदिका द्वारा अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित प्रति, जो स्वच्छ व पठनीय हो, अपलोड की जायेगी, जिनका उल्लेख उनके द्वारा ऑनलाइन फार्म में किया गया होगा। ऑॅफलाइन, डाक द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगंे। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 03.12.2025 के मध्य रात्रि 12 बजे तक होगी। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सम्बन्धित विकासखण्ड के बाल विकास परियोजना अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर सकते है, उपरोक्त के अतिरिक्त आप विकासभवन में स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय के कमरा नम्बर 04 में उपस्थित होकर हेल्प डेस्क पर जानकारी प्राप्त कर सकतें है, उक्त के अतिरिक्त मोबाइल नम्बर 7007111146 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!