मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत 10 लाख तक के ऋण के लिए करें आनलाइन आवेदन
अलीगढ़ सू0वि0) उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं व्यक्तिगत अभ्यर्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में नई ग्रामोद्योगी इकाई की स्थापना के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये तक के प्रोजेक्ट लागत के ऋण आवेदन पत्र वेबसाइट cmegp.data.center.co.in पर ऑन लाइन आमंत्रित किये जा रहे है।
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि अभ्यर्थी बैंको के माध्यम से ऋण लेकर रोजगार शुरू कर सकते है। जिसमें सामान्य वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी द्वारा प्रोजेक्ट लागत का दस प्रतिशत एवं शेष आरक्षित वर्ग अभ्यर्थी द्वारा प्रोजेक्ट लागत का पाँच प्रतिशत अंशदान स्वयं वहन करना होता है, जिसमें सामान्य वर्ग की महिलाएँ भी सम्मिलित है। राष्ट्रीयकृत ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत या वितरण उपरान्त इकाइयों द्वारा कार्य के सफल संचालन पर सामान्य वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी द्वारा 4 प्रतिशत ब्याज स्वयं वहन किया जायेगा एवं शेष आरक्षित वर्ग को टर्मलोन (पूँजीगत ऋण) पर ही 20 प्रतिशत प्रतिवर्ष घटाते हुए 05 वर्ष तक ही देय ब्याज की पूर्ण धनराशि ब्याज उपादन के रूप में सीधे उद्यमी के लॉन बैंक खाते में आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से भुगतान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट cmegp.data.center.co.in पर जाकर किया जा सकता है। योजना के तहत आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिये साथ ही आवश्यक प्रपत्र यथा आधारकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्र का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। इच्छुक व्यक्ति योजनान्तर्गत आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, म.नं. 5/69-एच-80-4, त्रिमूर्तिनगर, (पुलिस गैसगोदाम के पास), बरौला बाईपास के साथ ही दूरभाष नंबर 7408410755 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
माटीकला टूल किट्स वितरण योजना (विद्युत चालित चाक वितरण) के अन्तर्गत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 दिसम्बर को विकास भवन में
अलीगढ़ (सू0वि0) उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला टूल किट्स वितरण योजना (विद्युत चालित चाक वितरण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा 15 दिसमबर को विकास भवन सभागार में किया जाएगा।
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने उक्त जानकारी देते हुए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वह निधारित समय व स्थान पर साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।