हज यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए 13 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
आवेदन वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर 13 दिसंबर की रात्रि 12 बजे तक किया जा सकेगा
अलीगढ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी ने अवगत कराया है कि हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिए प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैउन्होंने आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृ जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर 13 दिसंबर की रात्रि 12 बजे तक किया जा सकेगाकेवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएगे ऑफलाईन आवेदन अस्वीकार हैंहज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा दिसम्बर 2024 के तीसरे सप्ताह में लिखित परीक्षा ली जाएगीप्रशिक्षको का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिल्ली में जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में संम्भावित है 150 आवेदकों पर 01 प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा पूर्व प्रशिक्षक जिनको पिछला अनुभव है व प्रर्याप्त ज्ञान हो एवं प्रदर्शन संतोषजनक रहा हो, उनका चयन किया जायेगा परन्तु जिनके द्वारा निराशाचनक प्रदर्शन किया गया हो उनका चयन नहीं किया जायेगा।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षक के लिए आयु 30 नवम्बर 2024 को 25 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक न हो (जन्मतिथि 01 दिसम्बर 1964 से पूर्व की न हो) उन्होंने बताया कि महिला हज आवेदकों के प्रशिक्षण के लिए समुचित संख्या में महिलाओं का भी चयन किया जायेगा प्रशिक्षक का गत 05 वर्षाे में हज किया होना अनिवार्य हैप्रशिक्षक को भीड व समूह को सम्बोधित करने व नियंत्रित करने का अनुभव हों। प्रशिक्षक कम्प्यूटर की जानकारी रखता हो ताकि ईमेल, व्हाट्एप सुविधाओं का संचालन कर सके। जो आवेदन सही पाये जाएगंे उन अभ्यार्थियों का साक्षात्कार राज्य हज समिति अथवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर किया जायेगा।