अलीगढ़

जिले में स्वास्थ्य विभाग के 10 कनिष्ठ लिपिकों को नियुक्ति पत्र वितरित

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशासनिक अधिकारी रोहित प्रकाश सक्सैना ने किया

अलीगढ़ : मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल के तहत लखनऊ में कनिष्ठ लिपिकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इसी क्रम में जिले के स्वास्थ्य विभाग के 10 कनिष्ठ लिपिकों को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर, आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक अखिलेश कुमार रहे। वक्ताओं ने कहा कि नवनियुक्त कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।इस अवसर पर सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी व कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राहुल शर्मा ने भी शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशासनिक अधिकारी रोहित प्रकाश सक्सैना ने किया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!