अलीगढ़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर द्वारा महानगर में संचालित अवैध कोचिंग सेंटरो में मनमानी फीसवसूली,

शिक्षकों की योग्यता की जांच, बड़ी बड़ी कोचिंग सेंटरों के बाहर पार्किंग ना होने के कारण अव्यवस्था व विभिन्न छात्र विरोधी समस्याओं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर द्वारा महानगर में संचालित अवैध कोचिंग सेंटरो में मनमानी फीसवसूली, शिक्षकों की योग्यता की जांच, बड़ी बड़ी कोचिंग सेंटरों के बाहर पार्किंग ना होने के कारण अव्यवस्था व विभिन्न छात्र विरोधी समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन दिया गया महानगर संगठन मंत्री विश्वेंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ कोचिंग सस्थान प्रचार-प्रसार करके 100% सफलता की गारण्टी देकर विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहे है जोकि नियम विरुध्द है। शहर के कोचिंग संस्थान कोचिंग अधिनियम् 2002 के तस्त संचालित नहीं हो रहे है जिसमे कि उनके पास पंजीकरण नहीं है, एवम् प्रवेश व निकासी द्वार की व्यवस्था भी नहीं है,और ना अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, न तो महिला पुरुष के लिऐ अलग-अलग शौचालय न पूर्ण रुप से पार्किंग व्यवस्था और ना ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था है, मानक के विरुद चल रहे कोचिंग सेन्टरों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। कोचिंग सेन्टर के विगत वर्ष के परिणामों की जाँच की जाये।

महानगर मंत्री शैलेंद्र प्रजापति ने बताया कि एक कक्ष में मानक के सापेक्ष अधिक विद्यार्थीयो की कक्षाये संचालित की जाती है, कोचिंग संस्थानों में पठानें वाले शिक्षकों की योग्यता की जाँच की जाये। कुछ कोचिंग संस्थान जी० एस० टी० विभाग में पंजीकृत नहीं है फिर भी खुलेआम चल रहे है, अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की दीवारो
कुछ कोचिंग संस्थानो दीवारों पर पोस्टर लगाकर गंदा किया जा रहा है जोकि नियम विरुद्ध है, उक्त विन्दुओं को ध्यान में रखते हुए कोचिंग सेन्टरों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने की कृपा करे। इस दौरान प्रमुख रोप से विभाग संयोजक अंकुर शर्मा, सहमंत्री चिराग सक्सेना,प्रशांत सिंह, पूर्ण, दिवाकर,मीडिया संयोजक चिराग भारद्वाज, पियूष भारद्वाज ,विपिन,करन आर्य,जतिन,

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!