अलीगढ़

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर को  

जिले के गणमान्य व्यक्ति, उद्योगपति, अधिकारी व आमजन भूतपूर्व एवं शहीद सैनिकों के परिवारों कल्याणार्थ अधिक से अधिक धनराशि करें दान

अलीगढ़  जिलाधिकारी विशाख जी0 ने शहीदों के परिवारों की मदद के उद्देेश्य से 07 दिसम्बर को मनाए जाने वाले सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जनपदवासियों से अधिक से अधिक धन दान कर धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि झण्डा दिवस पर जमा धनराशि भूतपूर्व एवं शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिये उपयोग की जाती है। डीएम ने जिले के सभी गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों, अधिकारियों व जनसामान्य से अपील करते हुये कहा है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक दान करें ताकि इस कोष में अधिक से अधिक धनराशि जमा की जा सकेजिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एवं सेवानिवृत्त विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान ने अवगत कराया है कि देश की सुरक्षा के लिये हमारे सैनिक दिन रात एक कर अपना कर्तव्य निभाते हैं, लेकिन कई बार देश की सुरक्षा में सैनिकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ती है। ऐसे में इन सैनिकों के घरवालों के दर्द को समझ पाना बहुत कठिन होता है। उन्होंने बताया है कि शहीदों के परिवारों की मदद के उद्देेश्य से हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाएगा, ताकि देश की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों के परिवारों की मदद की जा सके।

 

डीएमविशाख जी0

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!