अलीगढ़

महाशिवरात्रि पर सुगम होगा कावड़ियों का आगमन-5 फरवरी से सीएम ग्रिड सड़क निर्माण पर लगेगा कावड़ यात्रा सम्पन्न होने तक विराम

महाशिवरात्रि को लेकर सीएम ग्रिड सड़क का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण-5 फरवरी से ओएलएफ के सामने वाली पट्टी पर कावड़ियों का होगा सुगम आवागमन

महाशिवरात्रि को लेकर सीएम ग्रिड सड़क का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण-5 फरवरी से ओएलएफ के सामने वाली पट्टी पर कावड़ियों का होगा सुगम आवागमननगर आयुक्त का वादा:-5 फ़रवरी से क्वारसी चौराहे रामघाट रोड(लेफ़्ट साइड) से समद रोड मोड़ तक होगा सुगम मार्ग-चाक चौबंद व्यवस्था में निकलेगी कावड़ यात्राफरवरी माह में पड़ने वाले महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने रामघाट रोड पर निर्माणाधीन सीएम ग्रिड सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत नगर आयुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि 5 फरवरी से कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने तक सीएम ग्रिड सड़क पर समस्त निर्माण कार्य रोक दिया जाए, जिससे कांवड़ियों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि रामघाट रोड पर निर्माण कार्य रोके जाने के उपरांत दोगुनी क्षमता, अतिरिक्त निर्माण सामग्री एवं अतिरिक्त श्रमिकों के माध्यम से रमेश बिहार क्षेत्र में सीएम ग्रिड सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने तक पूर्ण किया जाए।

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने शुक्रवार दोपहर सीएम ग्रिड रामघाट रोड सड़क निर्माण कार्य तथा स्वर्ण जयंती नगर क्षेत्र में सड़क, फुटपाथ एवं नाला निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देश दिए कि 5 फरवरी से रामघाट रोड (लेफ्ट साइड) को समद रोड मोड़ तक कांवड़ियों के आवागमन हेतु खोला जाए तथा कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने तक इस मार्ग पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए।नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) (सी.एम. ग्रिड्स) योजना के अंतर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा पैकेज-1, फेज-1 के तहत लगभग 17 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से वार्ड संख्या 33, 49, 53, 74 एवं 82 में रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल से क्वारसी थाना तक 2.65 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसे जनहित में 5 फरवरी से कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने तक अस्थायी रूप से रोका जा रहा है।नगर आयुक्त ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर निगम सीमा में परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा को रामघाट रोड सहित अन्य निर्धारित मार्गों से सुगम यातायात एवं बेहतर व्यवस्थाओं के साथ सम्पन्न कराने हेतु नगर निगम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। कांवड़ यात्रा के निर्धारित मार्गों पर निगम अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन कर व्यवस्थाओं का आंकलन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए 5 फरवरी से कांवड़ यात्रा की समाप्ति तक निर्माण कार्य रोकने का निर्णय जनहित में लिया गया है, साथ ही सीएम ग्रिड से जुड़े सभी सिविल इंजीनियरों एवं संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि रमेश बिहार क्षेत्र में दोगुनी मैनपावर एवं पर्याप्त निर्माण उपकरणों के साथ सड़क व नाला निर्माण कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए।निरीक्षण में अधिशासी अभियंता विजेन्द्र पाल, सहायक अभियंता अखण्ड प्रताप सिंह स्टेनो देशदीपक मीडिया सहायक अहसान रब, सीएम ग्रिड एजेंसी के साइड इंजीनियर एवं योजना से जुड़े सिविल इंजीनियर उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!