मा0 सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कृष्णांजलि में दिव्यांगजनों को वितरित किए गए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण
एल्मिको फरीदाबाद द्वारा दो शिविरों के माध्यम से 523 उपकरण एवं 144 कृत्रिम अंग से दिव्यांगजनों को कराया गया लाभान्वित
मा0 सांसद ने दिव्यांगजनों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर एवं दिव्यांग मिलन समारोह आयोजित करने के दिए निर्देश अलीगढ़ अधिकारी दिव्यांगों के कल्याणार्थ उन्हें अधिकाधिक आधुनिक तकनीक से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें ताकि उनका जीवन यापन और अधिक सुगम हो सके। दिव्यांगों को चिन्हित करते समय पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए और उनकी आवश्यकता के अनुरूप उपकरण एवं कृत्रिम अंगों का लाभ दिया जाए।उक्त उद्गार मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम ने कृष्णांजलि सभागार में व्यक्त किये, वह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजनार्न्तगत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम फरीदाबाद के सौजन्य से आयोजित दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग का वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को स्वरोजगार के अधिकाधिक अवसर सृजन करने के लिए विभागीय योजनाओं में प्राथमिकता दी जाए ताकि वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने को कमतर न समझें। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने विकलांग शब्द को हटाते हुए दिव्यांग शब्द का प्रयोग कर दिव्यांगों के सम्मान को बढ़ाया है और इससे समाज में उन्हें देखने का नजरिया बदला है। मा0 सांसद ने इस अवसर पर दिव्यांगों के लिए वितरित किए जाने वाले भोजन को स्वयं खाकर उसकी गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया।
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लाभान्वित होकर निश्चित रूप से दिव्यांग सशक्त होंगे और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने दिव्यांगों से आव्हान किया कि वह अपने आप को कमजोर न समझें। मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार आपको सशक्त करने के लिए कृत संकल्पित है।
मा0 एमएलसी डा0 मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिव्यांगता दो प्रकार की होती है एक जन्म से और एक विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं के कारण। 84 लाख योनियों के बाद हमें मनुष्य शरीर प्राप्त होता है, परन्तु शरीर में दिव्यांगता के कारण हम अपनी इच्छानुरूप कार्य करने में सक्षम नहीं होते है, परन्तु अब दिव्यांग व्यक्ति भी सहायक उपकरण एवं अंगों के सहयोग से सामान्य व्यक्ति की भांति ही अपना जीवन यापर कर रहे हैं। ऐसे में आपको किसी भी स्तर पर निराश नहीं होना है और सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं एवं संचालित योजनाओं के माध्यम से अपने का सशक्त बनाएं।
मा0 जिलाध्यक्ष कृष्ण लाल सिंह ने कहा कि एल्मिको के सहयोग से प्रदत्त किए जा रहे उपकरणों एवं सहायक अंगों से आपका जीवन सुगम एवं सरल बनेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को पहले समाज से अलग-थलग समझा जाता था, समाज के लोग न सुनने वाले और न देखने वाले दिव्यांग को कोई तवज्जो नहीं देते थे, परन्तु अब ऐसा नहीं है। अब दिव्यांग आधुनिक सरकार द्वारा प्रदत्त उपकरणों का उपयोग कर सामान्य जीवन जी रहे हैं।
एल्मिको फरीदाबाद के प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि 1972 से आरम्भ हुई उनकी संस्था का मुख्यालय कानपुर में है। संस्था द्वारा अब तक 21 प्रकार की दिव्यांगता को कवर करते हुए देश भर में 42 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जा चुका है। दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए बनाए गए स्मार्ट केन एवं स्मार्ट फोन बहुत ही सहायक सिद्ध हुए हैं। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा अलीगढ़ में दो शिविरों के माध्यम से चयनित दिव्यांगजनों को लगभग 85.36 लाख रूपये धनराशि के लगभग 523 सहायक उपकरण एवं 144 कृत्रिम अंग वितरित किए गए हैं।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार ने दिव्यांग जनों को शासकीय विभाग द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक प्रपत्रों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि एल्मिको फरीदाबाद के सहयोग से जनपद में आयोजित दो शिविरों के माध्यम से 320 ट्राइसाइकिल, 80 मोटराइज्ड ट्राइसाईकिल, 54 व्हील चेयर, 80 छड़ी, दृष्टिबाधित कि लिए 08 स्मार्ट केन एवं 01 स्मार्ट फोन समेत लगभग 523 उपकरण के साथ ही 144 कृत्रिम अंग वितरित किए गए हैं।
इससे पूर्व मा0 सांसद, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, मा0 एमएलसी, मा0 ब्लॉक प्रमुख धनीपुर एवं एल्मिको के सीनियर मैनेजर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 ब्लॉक प्रमुख धनीपुर पूजा दिवाकर, जिला उपाध्यक्ष ठा0 शल्यराज सिंह, सतपाल सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं एडी सूचना संदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक नागरिक सुरक्षा सीपी सिंह समेत एल्मिको फरीदाबाद के सीनियर मैनेजर विकास शर्मा, सपोर्ट स्टाफ, सिविल डिफेंस के वालिंटियर्स समेत दिव्यांग लाभार्थी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी संजीव शर्मा द्वारा किया गया।