चयनित दिव्यांगजनों को कृष्णांजलि में 05 दिसंबर को वितरित किए जाएंगे कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण
सीडीओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सौंपी जिम्मेदारी

अलीगढ़ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजनार्न्तगत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम फरीदाबाद द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण के लिए नुमाइस मैदान स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला में 05 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगामुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए शिविर के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को कार्य एवं दायित्व प्रदान कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने नगर निगम को पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था#jn, स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम की तैनाती, पंचायती राज विभाग को चिन्हित दिव्यांगजनों को वितरण शिविर की सूचना उपलब्ध कराने, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को विशिष्ट अतिथियों व लाभार्थियों को शिविर स्थल पर बैठाने एवं पंजीकरण टेबल की व्यवस्था, बेसिक शिक्षा विभाग को मंच संचालन एवं सांकेतिक भाषा, फायर सर्वित को सर्विस अग्निशमन वाहन की उपलब्धता, नागरिक सुरक्षा को शिविर में दिव्यांगजनों की मदद के लिए वालंटियर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।