अरूण कुमार शर्मा एवं विजय कृष्ण आर्य बने प्रशासनिक अधिकारी
अलीगढ़ मण्डलायुक्त चैत्रा वी0 द्वारा अलीगढ़ कलैक्ट्रेट अधिष्ठान में कार्यरत प्रधान सहायकों के पद धारको में से प्रशासनिक अधिकारियों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्त पद पर प्रोन्नति के लिए उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव के अनुसार अरूण कुमार शर्मा एवं विजय कृष्ण आर्य को विभागीय प्रोन्नति समिति की संस्तुति के क्रम में उ0प्र0 सरकारी विभाग लिपिक संवर्ग सेवा नियमावली, 2014 में दी गयी व्यवस्था के तहत लिपिक संवर्ग के प्रधान सहायक पद धारकों में से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर वेतनमान रूपये 9300-34800 ग्रेड पे रूपये-4600 (पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स (लेविल-7) में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर प्रोन्नत प्रदान की गई है आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़, चैत्रा वी0 ने जिलाधिकारी अलीगढ़ को निर्देशित किया है कि वह प्रोन्नत अरुण कुमार शर्मा एवं विजय कृष्ण को अपने स्तर से तैनाती के आदेश निर्गत करते हुए प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें।