जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने गेहूँ क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण किया, गेहूँ विक्रय हेतु 2706 कृषकों का कराया पंजीकरण
हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने नवीन मण्डी स्थल, हाथरस मण्डी में क्रय संस्था खाद्य विभाग के अन्तर्गत संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र मण्डी द्वितीय, क्रय संस्था पीसीएफ तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र हाथरस मण्डी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय गेहूँ क्रय केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी केन्द्र पर उपस्थित मिलेे। निरीक्षण के समय खाद्य विभाग द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र नवीन मण्डी स्थल हाथरस मण्डी द्वितीय पर कृषक श्री कुमरपाल पुत्र श्री डोरी लाल पंजी0सं0-1440137808 निवासी जाऊ इनायतपुर, तहसील सिकन्द्राराऊ के गेहूँ की तौल हो रही थी। कृषक द्वारा और भी गेहूँ केन्द्र पर लाने हेतु आश्वस्त किया गया। कृषक द्वारा बेचे गये गेहूँ का भुगतान 48 घण्टे में कराये जाने के लिये अवगत कराया गया। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक 09 कृषकों से 270.50 कुं0 गेहूँ की खरीद की गयी है जिसके सापेक्ष 205.50 कुं0 गेहूँ भारतीय खाद्य निगम डिपो, हाथरस में प्रेषित कर दिया गया है। क्रय संस्था पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र पर अब तक 6 कृषकों से 470.50 कुं0 गेहूँ की खरीद की गयी जिसके सापेक्ष 250 कुं0 गेहूँ भारतीय खाद्य निगम डिपो, हाथरस को प्रेषित कर दिया गया है। क्रय संस्था भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र पर अब तक 14 कृषकों से 523.50 कुं0 गेहूँ की खरीद की गयी जिसके सापेक्ष 500 कुं0 गेहूँ भारतीय खाद्य निगम डिपो, हाथरस को प्रेषित कर दिया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा उक्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि आस-पास के गॉव जाकर ग्राम प्रधानों तथा कृषकों से सम्पर्क कर मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेहूँ खरीद में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जनपद में अब तक 1270 कृषकों से 48337.90 कुं0 गेहूँ की खरीद की गयी है जिसके सापेक्ष 1240 कृषकों का भुगतान पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से हो गया है अवशेष कृषकों का भुगतान पीएफएमएस पोर्टल पर प्रक्रियाधीन है। गेहूँ विक्रय हेतु 2706 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है।