उत्तरप्रदेश

असदुद्दीन औवैसी ने ये भड़काऊ बयान उस वक़्त दिया जब वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे,

नौजवानों क्या तुम्हारे-हमारे दिलों में तकलीफ़ नहीं होती? कहीं ऐसा न हो कि मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं." 

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए युवाओं से अपील की कि वो मस्जिद को आबाद रखें, कहीं ऐसा न हो कि मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं. असदुद्दीन औवैसी ने ये भड़काऊ बयान उस वक़्त दिया जब वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, “नौजवानों मस्जिद को आबाद रखो. हमारी मस्जिदें हमसे छीन ली गईं. नौजवानों तुमसे मैं कह रहा है, वहां पर क्या हो रहा है, ये सब आप देख रहे हो. नौजवानों क्या तुम्हारे-हमारे दिलों में तकलीफ़ नहीं होती? कहीं ऐसा न हो कि मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं.”

राम मंदिर को लेकर ओवैसी का भड़काऊ बयान
ओवैसी ने आगे कहा, “जहां पर हमने 500 साल बैठकर क़ुरान ए करीम का ज़िक्र किया हो, आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है. नौजवानों क्यों तुमको नहीं दिख रहा कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साज़िश हो रही है. इसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल हैं. ये जो ताक़तें हैं तुम्हारे दिल से इत्तेहाद को निकालना चाहते हैं. उन्होंने कहा, आज का नौजवान जो कल का बूढ़ा होगा, वो अपने दिमाग को आगे रखकर जोर डालकर सोचेगा कि किस तरीक़े से मुझे अपने आपको, अपने ख़ानदान को, अपने शहर को अपने मोहल्ले को बचाना है.” ओवैसी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चल रही है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्छा होगी. इस समारोह के लिए देशभर में भव्य तरीक़े से उत्सव मनाने की तैयारी की गई है. इस दौरान देश के सभी बड़े मंदिरों में विशेष तौर पर पूजा पाठ किया जाएगा. इस समारोह से देश के सभी लोगों को जोड़ने की तैयारी की गई है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!