अलीगढ़

हरदुआगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष वनें आशीष अग्रवाल

हर हाल में की जाएगी व्यापारी समाज की सुरक्षा -प्रदीप गंगा

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की एक आवश्यक बैठक मनकामेश्वर सेवा सदन खैर रोड सम्पन्न हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने की तथा संचालन जिला वरिष्ठ महामंत्री एम ए खान गांधी ने किया।
जिसमें सर्वसम्मति से हरदुआगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल को निर्वाचित किया गया ।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने हमें हर हाल में एकजुट होकर व्यापारियों के मान -सम्मान की रक्षा करनी है आप जितने अधिक व्यापारियों को अपने साथ जोड़ेंगे हमारा संगठन उतना ही मजबूती के व्यापारियों की समस्याओं का निदान कराने में सफलता प्राप्त करेगा। अतिशीघ्र हरदुआगंज में वृहद कार्यक्रम करके अपनी टीम की घोषणा करना आपकी जिम्मेदारी है।
अव समय आ गया है हमें डरना नहीं है वल्कि मुकाबला करना है। उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों सवक सिखाकर अपने सम्मान को बचाना है।
प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि किसी भी विभाग अधिकारी आपका शोषण उत्पीड़न करता है तो एकजुटता के साथ संघर्ष करें जव आपकी ताकत में वल होगा तो किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं है कि आपका तनिक सा नुकसान कर सकें। आपका हर प्रकार से सहयोग करने के लिए महानगर व जिला व्यापार मंडल हर वक्त तत्पर रहेगा।
महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि पद लेना बहुत आसान है लेकिन पद की गरिमा के अनुसार कार्य करना वहुत कठिन है । नवागत अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि अपने सभी साथियों से कहना चाहता हूं कि व्यापार मंडल किसी भी दशा में कमजोर न होने पाएं हर व्यापारी सदस्य को अपने कार्यों से संतुष्ट करना ही हमारी आपकी प्रथम जिम्मेदारी रहेंगी।
महानगर महामंत्री अकिंत अग्रवाल कहा कि व्यापारी इस देश का भाग्य विधाता है जो इसको वुरी नजर से देखेगा वह अधिक समय ऊंचे पदों पर विराजमान नहीं रह सकता।
नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष अग्रवाल सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर अरून गोयल प्रदेश मंत्री,युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वार्ष्णेय, कमल गुप्ता,संजय सिंह, धीरज वाष्र्णेय, कुलदीप सिंह टीटू, यशकुमार वावा, राहुल कनक, राहुल मित्तल, आदि थे।।
प्रदीप गंगा जिलाध्यक्ष

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!