आशुतोष शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए लगभग पंजाब किंग्स को मैच जिता ही दिया
आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रनों से हराया
आशुतोष शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए लगभग पंजाब किंग्स को मैच जिता ही दिया था. मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रनों से हराया. यह मैच भले ही मुंबई ने जीता हो, लेकिन फैंस का दिल तो पंजाब के आशुतोष शर्मा ने जीता. आशुतोष ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मुंबई की सांसें अटका दी थीं.आशुतोष ने 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217.86 का रहा. वह नंबर आठ पर बैटिंग के लिए उतरे थे. आशुतोष आखिरी वक़्त तक पंजाब को जीत दिलाने के लिए लड़ते रहे, लेकिन 18वें ओवर की पहली गेंद पर उनका विकेट गिर गया, जहां से पंजाब की जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी.
20 लाख रुपये में लगी थी बोली बता दें कि पंजाब किंग्स ने आशुतोष को आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 20 लाख रुपये की कीमत देकर खरीदा था. ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर आशुतोष इस सीज़न इससे पहले भी पंजाब के लिए शानदार पारियां खेल चुके हैं. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में आशुतोष ने शानदार पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए थे और उससे पहले हैदराबाद के खिलाफ आशुतोष ने 33* रन स्कोर किए थे. इसी तरह वह अब तक पंजाब के लिए काफी सफल साबित हुए हैं.
11 गेंदों में अर्धशतक जड़ तोड़ चुके हैं युवराज सिंह का रिकॉर्ड बता दें कि आशुतोष 11 गेंदों में अर्धशतक जड़कर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का भी कारनामा कर चुके हैं. 2023 की सैदय मुश्ताक अली ट्रॉफी में आशुतोष ने 11 गेंदों में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था, जिसके बाद वह सबसे तेज़ पचासा पूरा करने वाले भारतीय बने थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.