अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) बिंदा राय की मौत हो गई
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) बिंदा राय की मौत हो गई. आरएएफ के अधिकारी और बटालियन के सदस्यों को मिली वे तुरंत अलीगढ़ पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे आरएएफ के सुपुर्द कर दिया. मामला जिला अलीगढ़ स्टेशन का है, जहां आरएएफ की 104वीं बटालियन में तैनात एएसआई बिंदा राय मूल रूप से बिहार के पटना जिले के सैनिक कॉलोनी, दानापुर रोड के निवासी थे. वह छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे, रविवार रात को वह अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. उनका रिजर्वेशन एसी कोच में था, ट्रेन के आने पर वह कोच में चढ़ गए थे, लेकिन मोबाइल पर बात करने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतर गए. तभी ट्रेन चल पड़ी, और जब उन्होंने ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की, तो उनका पैर फिसल गया.
इलाज के दौरान RAF जवान ने तोड़ा दम
इस दौरान वह कामाख्या एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म के बीच घिसटते हुए काफी दूर तक चले गए. वहां मौजूद यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, गंभीर रूप से घायल बिंदा राय को बचाया नहीं जा सका. हादसे की जानकारी मिलते ही आरएएफ बटालियन और उनके परिवार को सूचित किया गया. देर रात इलाज के दौरान एएसआई बिंदा राय की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद इसे आरएएफ के हवाले कर दिया. आरएएफ की टीम ने शव को पूरे सम्मान के साथ उनके घर बिहार भेज दिया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया, तो यह दृश्य बेहद दर्दनाक था. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान दरोगा का पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग ट्रेन रोकने की कोशिश में जुट गए. चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी गई, लेकिन तब तक दरोगा गंभीर रूप से घायल हो चुके थे.