आसुस ने भारत में 27 इंच का ROG Swift OLED मॉनिटर लॉन्च किया
1440 पिक्सल के OLED पैनल के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz है
आसुस ने भारत में 27 इंच का ROG Swift OLED मॉनिटर लॉन्च किया है. आसुस का यह नया मॉनिटर एर्गोनोमिक डिज़ाइन और ट्राईपोड स्टैंड के साथ आता है. इस मॉनिटर से गेमर्स को एक एक नए अंदाज में गेम खेलने का नया विकल्प मिल जाएगा.आसुस के इस गेमिंग मॉनिटर की सबसे खास बात इसमें मिलने वाली शानदार स्क्रीन का डिस्प्ले पैनल है. यह 1440 पिक्सल के OLED पैनल के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz है. इस मॉनिटर का डिस्प्ले NVIDIA G-SYNC को भी सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसे एक एक ट्राईपोड स्टैंड के साथ लॉन्च किया है, जिसे यूज़र्स अपनी सुविधानुसार अलग-अलग तरह से एडजस्ट कर सकते हैं. आइए हम आपको इस गेमिंग मॉनिटर के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल बताते हैं.
इस मॉनिटर के फीचर्स
डिस्प्ले: इस मॉनिटर में 26.5 इंच की नॉन -ग्लेर फ्लिकर-फ्री ओलेड स्क्रीन दी गई है, जो 2560 x 1440 रिजॉल्यूशन, 240Hz रिफ्रेश रेट, 16:9 ऑस्पेक्ट रेशियो, 1000 नीट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10 सपोर्ट, 178 डिग्री का व्युइंग एंगल और 10-बिट डिस्प्ले कलर्स सपोर्ट के साथ आता है.
कनेक्टिविटी पोर्ट्स: इस मॉनिटर में एक 1.4 डिस्प्ले पोर्ट, एक DSC, दो HDMI, एक इयरफोन जैक, दो USB Type A 3.2 Gen 1 दिए गए हैं.
वीडियो फीचर्स: यह मॉनिटर ट्रैस-फ्री टेक्नोलॉजी, △E< 2 कलर एक्येरिसी, गेम प्लस, लो ब्लू लाइट, HDCP 2.2 सपोर्ट, गेम व्युअल्स, एडेप्टिव सिंक, शेडो बू्स्ट जैसे कई खास फीचर्स के साथ आता है.
एसेसीरीज: इस मॉनिटर के साथ कलर प्री-कैलिबेरेशन रिपोर्ट, डिस्प्ले पोर्ट केबल, एचडीएमआई केबल, पॉवर एडेप्टर, पॉवर कोर्ड, क्वीक स्टार्ट गाइड, ROG Pouch, ROG Stickers, USB 3.2 केबल जैसी कई खास चीजों के साथ आता है.
सर्टिफिकेट्स: यह मॉनिटर टीयूवी फ्लिकर-फ्री, टीयूवी लो ब्लू लाइट, वीईएसए एडेप्टिव सिंक डिस्प्ले, 240Hz एएमडी फ्री सिंक प्रीमियम जैसे कई सर्टिफिकेसन्स के साथ आता है.
वारंटी: कंपनी ने इस मॉनिटर के साथ 2 साल की वारंटी दी है.आसुस के इस गेमिंग मॉनिटर का वजन 6.9 किलोग्राम है. इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है. कंपनी ने इसे बिक्री के लिए पेश कर दिया है. यह मॉनिटर आसुस इंडिया ई-शॉप और कंपनी के रिटेल ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.