अटल शताब्दी यात्रा पहुंची ताजनगरी, 100 वीं जयंती पर यात्रा का आयोजन, दिल्ली से अटल मंदिर, ग्वालियर जाएगी यात्रा
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली से झंडी दिखाकर रवाना किया।
फतेहाबाद :प्रख्यात पत्रकार,कवि और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अटल शताब्दी यात्रा आगरा पहुंची। इस यात्रा को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली से झंडी दिखाकर रवाना किया। बीजेपी नेता अनिल शर्मा और विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ रमाड़ा कट पर इस यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने कहा की अटल जी एक महान व्यक्तित्व थे। बड़े सरल और कुशल राजनेता थे। उनसे आज की पीढ़ी को सीखना चाहिए। वहीं बीजेपी नेता विजय सिंह ने अटल जी के पुराने संस्मरण साँझा करते हुए यात्रा को यात्रा टीम को शुभकामनाएँ दी। इस यात्रा के बारे में बताते हुए यात्रा के संयोजक प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सदैव अटल से शुरु हुई यात्रा ग्वालियर में अटल मंदिर पर संपन्न होगी। इस दौरान जगह-जगह् पर अटल सभाएँ आयोजित होगी जिसके जरिये लोगों को अटल जी के जीवन के विषय में बताया जाएगा।इस दौरान यात्रा के प्रभारी तरुण झा,आशीष शर्मा,चंद्रभान,विजय सिकरवार,राजू तिवारी और अन्य लोग मौजूद थे।