एटीइ पावर फैक्ट्री ने श्रमिकों को निकाल श्रमिकों ने किया फैक्ट्री में चमकर हंगामा
उधमसिंह नगर फैक्ट्री से निकल जाने एवं श्रमिकों के ठेकेदार द्वारा 500 प्रति माह के हिसाब से फंड काटे जाने के बाद उनके अकाउंट में पैसा ना आने पर दर्जनों आक्रोशित श्रमिकों ने श्रम परिवर्तन अधिकारी के कार्यालय पर खड़े होकर जमकर हंगामा करते हुए शिकायती पत्र सोपा कर कार्रवाई करने की मांग की।
श्रमिकों ने बताया एटीई पावर कनेक्शन प्रा० लि० पिपलिया सुल्तानपुर पटटी में ठेकेदार मौ० शाकिर के द्वारा मजदुरी का कार्य वर्ष 2018 से करते चले आ रहे है। जिसमें श्रमिकों के खाते से पाँच सौ रूपये प्रतिमाह के हिसाव से फन्ड के रूप में काटे जा रहे थे।जिसका भुगतान आज तक नही किया गया। विना किसी सूचना के अव उपरोक्त फैक्ट्री से निकाला जा रहा है और फैक्टर्टी बन्द हो गयी है और यह फैक्ट्री नोयडा दिल्ली शिफट होने जा रही है। तथा तीन माह पूर्व विना सूचित किये कोई भी फैक्टर्टी ठेकेदार,मालिक,प्रवधक द्वारा श्रमिकों को फैक्ट्री से नही निकाल सकते है श्रमिक अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे तीन माह की एंडवास धनाशि का भुगतान दिये जाने की आवश्यकता है। फैक्ट्री में तीन माह का एडवांस भुगतान करने से इनकार कर दिया है और सभी श्रमिकों को फैक्ट्री से निकाला जा रहा है श्रमिकों ने श्रम परिवर्तन अधिकारी से भुगतान जिला जाने एवं फैक्ट्री निकल जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।इस मौके पर शुभम, प्रकाश,अरविंद,प्रदीप,ओम सिंह, पूजा,निशा,आरती,रूपेश कुमार, कामिनी सैनी,रेनू,ममता,ज्योति, गीता ,संगीता,जसप्रीत,राधा कोहली, वंदना,राजू,सुरेश कुमार,विनोद, आलोक कुमार,राजू,चंद्रपाल आदि मौजूद थे।