हाथरस

बांग्लादेश के चिटगांव में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार निंदनीय, भारत सरकार हस्तक्षेप करे: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मुरसान के रामलीला मैदान में किया बांग्लादेश का पुतला दहन

हाथरस। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने शहर के कस्बा मुरसान के रामलीला मैदान में बांग्लादेश का पुतला दहन किया। पुतला दहन करते समय पदाधिकारियों ने कहा किबांग्लादेश के चिटगांव क्षेत्र में हिंदू समुदाय के लोगों पर जिस प्रकार से सुनियोजित हिंसा, हत्याएँ और उत्पीड़न की घटनाएँ सामने आ रही हैं, वह अत्यंत निंदनीय, अमानवीय और मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। इस प्रकार की घटनाएँ न केवल संपूर्ण सनातन समाज को आहत करती हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर मानवता के मूल्यों पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती हैं।हम भारत सरकार से यह पुरज़ोर मांग करते हैं कि वह बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप न बैठे। भारत सरकार को कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि पीड़ित हिंदू समुदाय की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। पंकज मित्तल आशुतोष अग्रवाल नगर महामंत्री कपिल गुप्ता ,अनूप चौधरी ,मनीष चौधरी ,कृष्णा चौधरी ,ओपी , हरेंद्र विभाग अध्यक्ष राहुल उपाध्याय कपिल गुप्ता ऋषि राणा जतिन मित्तल प्रवीण राणा, भुवनेश हिंदू , ,मनीष चौधरी,ओपी , हरेंद्र आदि थे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!