नाइजीरिया के उत्तर-मध्य पठारी राज्य में 16 लोगों की मौत हो गई. लोगों की मौत झगड़े की वजह से हुई है. हालांकि अभी इसकी वजह साफ नहीं है. यहां चरवाहों और किसानों के बीच झड़पें आम हैं.
सेना की ओर से कैप्टन ओया जेम्स ने एएफपी को बताया कि हमला मुशु गांव में हुआ. मई में चरवाहों और किसानों की झड़प में 100 लोगों की मौत हो गई थी. इस इलाके में मुस्लिम चरवाहों और ईसाई किसान के बीच झगडें लंबे वक्त से चल रहा है.