राजनीति

मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल के समन के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा था. 

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल के समन के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार परेशान है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री गिरफ्तार नहीं किए जा सके. कोर्ट से भी उन्हें जमानत मिल गई. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले किसी तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाना चाहती है.दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मामले में अदालत की ओर से जारी समन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी है. कोर्ट ने उन्हें 15 हजार के मुचलके पर बेल बॉन्ड भरने के लिए कहा था. ईडी की शिकायतों के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा था.

दिल्ली जल बोर्ड मामले में केजरीवाल को समन  हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक्साइज पॉलिसी के अलावा दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित केस में भी समन भेजा है. इस मामले में उन्हें 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उन्हें ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत समन जारी किया था. ईडी दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित कथित आय की जांच कर रही है.

सौरभ भारद्वाज ने एकनाथ शिंदे पर क्या कहा? इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जितने लोगों से मैंने बात की है, वो एकनाथ शिंदे को पीठ में छुड़ा घोंपने वाले के रूप में उन्हें देखते हैं. उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के साथ विश्वासघात किया. चुनाव में जनता इन्हें जरूर जवाब देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के प्रति लोगों के मन में काफी इज्जत है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!