क्राइम

सुनसान सड़क पर महिला का गला घोंटने की कोशिश

बैग व मोबाइल लेकर भागा बदमाश

दिल्ली के द्वारका इलाके में महिला से लूटपाट का मामला सामने आया है. यह घटना 6 जनवरी की सुबह 6 बजकर 30 मिनट की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उत्तम नगर इलाके की एक सुनसान सड़क पर घटित हुई थी. घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.सुनसान सड़क पर महिला की गला घोंटने की कोशिश द्वारका के बिंदापुर थाना की पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया की पुलिस टीम ने काफी छानबीन के बाद इस आरोपी को धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान शिवकुमार उर्फ विक्की के रूप में हुई है. आरोपी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का रहने वाला है. थाना पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसके ऊपर पहले से अलग अलग मामलों के केस दर्ज है. उसके पास कोई रोजगार नहीं है. वह खाली हाथ इधर उधर घूमता रहता है. मौका देखकर अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देता है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार सीसीटवी फुटेज में एक महिला सुनसान सड़क पर अकेली चलती हुई नजर आ रही है. इस बीच उसके पीछे-पीछे एक बदमाश आता है. बदमाश पीछे से महिला पर हमला करता है. वह महिला की गर्दन पकड़ लेता है. इस दौरान महिला मदद के लिए चिल्लाती है. वह महिला का गला घोंटने की कोशिश भी करता है. वीडियो के मुताबिक जब महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती है तो आरोपी उसका सामान लेकर भाग जाता है.महिला पर हमले का आरोपी गिरफ्तारद्वारजा ​जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने कहा कि आरोपी को उसी दिन पकड़ लिया गया था. आरोपी की पहचान राजस्थान के मूल निवासी शिव कुमार उर्फ विक्की (38) के रूप में हुई है. डीसीपी ने कहा कि कुमार उर्फ विक्की (38) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लूटा गया बैग और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच के बाद आरोपी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी शिव कुमार के खिलाफ पहले से ही छह मामलों में अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!