टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी.
मैच 06 जून को सुबह 6 बजे से देखने को मिलेगा. इस मैच से पहले ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने ऑस्ट्रेलिया को खुली चेतावनी दे डाली.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में हुई थी. टूर्नामेंट में अब तक कई छोटी टीमें (एसोसिएट नेशन) अच्छे फॉर्म में दिखाई दी हैं, जिसमें ओमान भी शामिल है. भले ही ओमान को पहले मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन टीम ने गज़ब का फाइटबैक दिखाया था. अब ओमान के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे डाली. टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी. ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच यह मुकाबला 05 जून को खेला जाएगा, लेकिन भारतीय समय के अनुसार यह मैच 06 जून को सुबह 6 बजे से देखने को मिलेगा. इस मैच से पहले ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने ऑस्ट्रेलिया को खुली चेतावनी दे डाली. मैच से पहले ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के पास पहले स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे कुछ खिलाड़ी थे, जिनकी तकनीक अच्छी थी. लेकिन अब उनके पास इस तरह के ज़्यादा खिलाड़ी नहीं हैं. उनके खिलाड़ी अब बड़े शॉट खेलने को देखते हैं. वह सिर्फ छक्के लगाने के लिए जाते हैं.”आकिब इलियास ने आगे पिच को लेकर कहा, “हर दिन एक जैसा नहीं होता है. अगर नामीबिया के खिलाफ मैच जैसा विकेट मिलता है तो उनके लिए परेशानी हो सकती है. बिल्कुल वैसे ही, जैसा कि आपने देखा कि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वेस्टइंडीज़ के लिए कितना मुश्किल था. टीम में बड़े हिटर होने के बाद ही उन्हें 130 रनों के लक्ष्य के लिए संघर्ष करना पड़ा था.”
नामीबिया के खिलाफ सुपर ओवर में हारी थी ओमान गौरतलब है कि ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत नामीबिया के खिलाफ की थी. मुकाबले में ओमान ने नामीबिया को कड़ी टक्कर दी थी, जिसके बाद मैच टाई हो गया था और फिर सुपर ओवर में नामीबिया ने जीत दर्ज कर ली थी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए ओमान 19.4 ओवर में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर नामीबिया को भी ओमान के गेंदबाज़ों ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन ही बनाने दिए थे. इसके बाद सुपर ओवर हुआ था, जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का तीसरा सुपर ओवर रहा.