प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना के तहत 31 जनवरी को जागरूकता व पंजीकरण शिविर
31 जनवरी को ब्लॉक जवां के ग्राम अक नगला के पंचायत भवन में जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा

अलीगढ़ : प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना के अंतर्गत जिले के मत्स्य कृषकों को योजना से जोड़ने के उद्देश्य से जागरूकता एवं पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 31 जनवरी को ब्लॉक जवां के ग्राम अक नगला के पंचायत भवन में जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में योजना की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मत्स्य कृषक विभिन्न सरकारी लाभों से सीधे जुड़ सकेंगे।
सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. प्रियंका आर्या ने जिले के सभी मत्स्य कृषकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजना की जानकारी प्राप्त करें तथा पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य मत्स्य कृषकों की आय में वृद्धि करना, उन्हें आधुनिक तकनीकों से जोड़ना एवं सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराना है।



