अलीगढ़

महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता चौपाल का हुआ आयोजन

घरेलू हिंसा एवं दहेज उन्मूलन पर हुई सार्थक चर्चा

अलीगढ़  जिला अधिकारी संजीव रंजन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 5.0 के विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा सोमवार को विकास खंड धनीपुर अन्तर्गत मदर टेरेसा डिग्री कॉलेज में जागरूकता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में घरेलू हिंसा एवं दहेज उन्मूलन विषय पर विस्तार से चर्चा की गई तथा छात्राओं एवं उपस्थित महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर टीम द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला पावर हेल्पलाइन 1090 और महिला हेल्पलाइन 181 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी प्रदान की गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं व बालिकाएं शीघ्र सहायता प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं, शिक्षिकाओं और स्थानीय महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मिशन शक्ति के उद्देश्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!