श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में बीबीए/बीसीए/बीबीए(लॉजिस्टिक)
नवीन कोर्स के अध्यापन कार्य हेतु एक नवीन परिसर में अवस्थापना सुविधाओं का लोकार्पण किया गया
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में बीबीए/बीसीए/बीबीए(लॉजिस्टिक) आदि नवीन कोर्स के अध्यापन कार्य हेतु एक नवीन परिसर में अवस्थापना सुविधाओं का लोकार्पण किया गया
। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अरुण कुमार गुप्ता तथा प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद गुप्ता, सचिव सीए गौरव वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष आकाश दीप वार्ष्णेय, संयुक्त सचिव अतुल राजा जी, सदस्यगण डा कौशल किशोर, श्रीमती अंजुम गुप्ता, राहुल किशोर आदि ने मुख्य द्वार पर रिबन काटकर नवीन भवन का शुभारंभ किया । प्रबंध समिति के सचिव सीए गौरव वार्ष्णेय ने नवीन भवन में छात्र-छात्राओं के शुद्ध पीने के पानी हेतु एक नवीन आरओ सिस्टम तथा वाटर कूलर का भी फीता काटकर लोकार्पण किया ।
कक्षाओं के कुशल संचालन हेतु सभी कक्षाओं में नवीन फर्नीचर, लाइट, पंखों, व्हाइटबोर्ड आदि का उचित प्रबंध किया गया । प्राचार्य प्रो अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ जिले का ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश का एक उच्च कोटि का शिक्षण संस्थान है । और भविष्य में भी इस स्थान को बरकरार रखने के लिए वे छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की उच्च कोटि की सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं । सचिव महोदय ने भी आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की प्रबंध समिति छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव तत्पर है ।