दुबई में दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम सरकार से मिलने भारत से डॉ विवेक बिंद्रा और विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे
बागेश्वर धाम पीठ के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने डॉ विवेक बिंद्रा और विवेक ओबेरॉय दोनों का स्वागत किया.
दुबई में दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम सरकार से मिलने भारत से डॉ विवेक बिंद्रा और विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे. इस दौरान बागेश्वर धाम पीठ के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने डॉ विवेक बिंद्रा और विवेक ओबेरॉय दोनों का स्वागत किया. बागेश्वर बाबा ने बताया कि ‘विवेक ओबेरॉय सिनेमा जगत से हैं, ये पर्दे पर ही एक्टिंग नहीं करते बल्कि इनकी जिंदगी ही अभिनयमय है.’ बाबा ने कहा कि आपको जानकर खुशी होगी कि विवेक ओबेरॉय पूर्ण सात्विक हैं. विवेक बिंद्रा का परिचय कराते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘विवेक बिंद्रा को तो आप सभी जानते ही होंगे, ये बड़ा बिजिनेस के लिए जाने जाते हैं, एक बार हम भी बड़ा बिजिनेस के स्थान पर गए थे. इस दौरान बागेश्वर वाले बाबा ने यह भी बताया कि विवेक ओबेरॉय उनको लेकर क्रिकेट खेलने चले गए थे और हम हार गए. दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थितर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो दिवसीय यात्रा पर दुबई पहुंचे.
डॉ अब्दुल्ला ने कराया कथा का आयोजन
दुबई में बागेश्वर पीठाधीश्वर ने भारत की तरह ही अपना दरबार लगाया. इस दौरान भारी संख्या में लोग उनकी कथा को सुनने पहुंचे. इस कथा के आयोजन में दुबई से डॉ अब्दुल्ला की पूरी टीम ने काफी सहयो किया है. कथा के आयोजन में दुबई में रह रहे भारतीय अन्य धर्म के लोग भी पहुंचे. कई लोग अन्य देशों से भी पहुंचे. आश्चर्य की बात यह रही कि इस कथा के आयोजन में दुबई के मुसलमानों का बड़ा सहयोग रहा. कथा में खूब जय श्री राम के नारे भी लगे.
मुस्लिम युवक ने रखा मौत व्रत
कथा के समापन के बाद एक मुस्लिम युवक बाबा के दरबार में चिट्ठी लेकर पहुंचा, उसने चिट्ठी में लिखा था कि वह दो दिनों से मौन व्रत धारण किया है. उसका संकल्प है कि वह बागेश्वर बाबा से मिलने के बाद ही मौत व्रत तोडे़गा. इस दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने चिट्ठी पढ़कर सुनाई और मुस्लिम युवक का स्वागत किए और उसका मौन व्रत तोड़वाए.