बागला जिला अस्पताल की बिजली हुई गुल, मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का हुआ इलाज
जिला अस्पताल में बीती रात को कई बार बिजली गुल हुई। जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
हाथरस। सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं जनपद में बेहद लाचार नजर आ रही है। चिकित्सकों के अलावा संसाधनों का भी टोटा है।सरकारी अस्पतालों में पानी और बिजली तक के पर्याप्त इंतजाम नही है। जिला अस्पताल के अंदर वार्डो के अलावा इमरजेंसी वार्ड की भी बिजली गुल कई बार हुई। मेरे में मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को काफी परेशानी हुई। मरीज अस्पताल से बाहर निकल कर खुली हवा में बैठ गए। कुछ गंभीर मरीज भीषण गर्मी में वही कराहते रहे और उनका इलाज मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में इलाज हुआ। अस्पताल के चिकित्सक और अन्य पैरा मेडिकल स्टाप भी इस स्थिति में असहाय नजर आया। काफी मरीज बिना इलाज के तड़पते रहे।जिला अस्पताल में निर्बाध बिजली आपूर्ति के आदेश है। लेकिन फिर भी अक्सर यहा बिजली गुल हो जाती है। अब भीषण गर्मी में इसकी वजह से अक्सर मरीजों और चिकित्सको को भी परेशानी हो रही है। अस्पताल में बिजली गुल होती देख कुछ मरीज तो वहां से रात में ही वापिस लोट गाए। जो मरीज वहा बचे तो उन्हें काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं अस्पताल का जनरेटर भी इस दौरान नही चलाया गया।