व्यापार

सैलरी में बढ़ोतरी और हर शनिवार को छुट्टी के लिए बैंक कर्मचारियों को अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा

महीनों के इंतजार के बाद ये राहतें अब बस एक कदम की दूरी पर हैं.

सैलरी में बढ़ोतरी और हर शनिवार को छुट्टी के लिए बैंक कर्मचारियों को अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा. महीनों के इंतजार के बाद ये राहतें अब बस एक कदम की दूरी पर हैं. इसे लेकर बैंक एसोसिएशन और बैंक यूनियन समझौते पर पहुंच चुके हैं. अब बस वित्त मंत्रालय की मुहर लगने की देरी है.वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही सरकारी बैंकों के सभी कर्मचारियों को एक साथ कई फायदे मिलने वाले हैं. इसे लेकर बैंकों के संगठन इंडियन बैंक एसोसिएशन यानी आईबीए और विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों के यूनियन शुक्रवार को समझौते पर पहुंच गए. बैंक यूनियनों और बैंक एसोसिएशन के बीच चली बातचीत में बैंक कर्मचारियों की सैलरी से लेकर हर शनिवार को छुट्टी जैसे कई मुद्दों पर सहमति बनी है. अगर इन मुद्दों पर वित्त मंत्रालय की मुहर लग जाती है, तो बैंकों के कर्मचारियों को मुख्य तौर पर ये बड़े फायदे होने वाले हैं.

इतनी बढ़ जाएगी सैलरी बैंक यूनियन और एसोसिएशन के बीच जो सहमति बनी है, उसके हिसाब से बैंक कर्मचारियों की सैलरी 17 फीसदी बढ़ने वाली है. बढ़ी सैलरी का लाभ 1 नवंबर 2022 से मिलेगा. जिन ऑफिसर्स ने CAIIB (CAIIB Part-II) को पूरा कर लिया है, उन्हें दो इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही 1 नवंबर 2022 से नया पे स्केल भी प्रभावी हो जाएगा. स्केल-1 से स्केल-7 तक के लिए पे स्केल का दायरा 48,480 रुपये से 1,73,860 रुपये के बीच रहेगा.

हर शनिवार को छुट्टी

अभी बैंक कर्मचारियों को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है, जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. बैंक कर्मचारी लंबे समय से हर शनिवार की छुट्टी की मांग कर रहे थे. अब जाकर इस बात पर सहमति बन गई है. इसके अमल में आने के बाद अब बैंक कर्मचारियों का हर कामकाजी सप्ताह पांच दिनों का हो जाएगा.

महंगाई भत्ते में बड़े बदलाव

महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन के लिए इंडेक्स को 1960 से 2016 पर शिफ्ट किया जाएगा. इससे कंवर्जन फैक्टर 0.06 से बढ़कर 0.99 पर पहुंच जाएगा. इसका मतलब हुआ कि अब बैंक कर्मचारियों को ज्यादा महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. नए पे स्केल में डियरनेस अलाउंस का मर्जर भी होगा.

फाइनेंशियल सेक्टर को ये फायदे

ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सीएच वेंकटचलम का कहना है कि बैंकों के एसोसिएशन के साथ हुए इस समझौते का फायदा पूरे फाइनेंशियल सेक्टर को मिलने वाला है. बकौल वेंकटचलम- यह सेटलमेंट आरबीआई से लेकर एलआईसी, जीआईसी, नाबार्ड और सहकारी बैंकों तक वेज रिवीजन का रास्ता तैयार करेगा. उन्होंने अलग से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एरियर व एक्स-ग्रेशिया पेंशन कैलकुलेटर के बारे में भी अपडेट शेयर किया और कहा कि दोनों कैलकुलेटर बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!