सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी महोत्सव हवन करके मनाया
माँ सरस्वती की स्तुति कर विद्या आरंभ संस्कार आयोजित किया
अलीगढ सरस्वती शिशु मंदिर नगला मसानी में आज बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी l
इस अवसर पर हवन पंडित रामबाबू शास्त्री के द्वारा वैदिक पद्धति से संपन्न कराया गया l विद्यालय की प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारीयों और अध्यापिकाओं ने हवन में आहुति प्रदान की l
व्यपास्थापक नवीन गुप्ता मामा ने इस अवसर कहा की बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं! इस अद्वितीय दिन को विद्या, बुद्धि, और कला की देवी सरस्वती माँ के साथ समर्पित करें। यह पर्व ज्ञान की ऊँचाइयों की प्राप्ति का संकेत है, और हमें समृद्धि और सफलता की कामना करता है। इस मौके पर, हमारी संस्कृति के साथ जुड़कर राष्ट्र को एक मजबूत और समृद्धिशील भविष्य की ओर बढ़ने का संकल्प करते हैं। सरस्वती पूजा के इस दिन, ज्ञान की बूंदें हमें और भी समर्पित बनाएं और हमें एक-दूसरे के साथ साझा करने का उत्साह मिले। बसंत पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं l
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या साधना वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी राहुल नवरतन, पारस गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल दाल वाले, आचार्या ललितेश ,यश वाला, इन्द्रवती ,रुचि,दीपा, पूजा रानी, दिव्या, , दीप्ति एवं सुनीता का सहयोग सराहनीय है।