आप भी नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए. इससे आपको नुकसान हो सकता है.नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए अधिकतर लड़कियां नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती है.नाखूनों पर ज्यादा नेल पॉलिश लगाने से कई नुकसान हो सकते हैं, इससे नर्वस सिस्टम भी प्रभावित हो सकती है.नेल पॉलिश में मौजूद खतरनाक केमिकल आपके शरीर के संपर्क में आता है, जिससे इम्यून सिस्टम को खतरा हो सकता है.यही नहीं नेल पॉलिश में टोल्यून नामक तत्व होता है, जो लीवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता हैनेल पेंट बनाने के लिए एक्रिलेट्स नामक रसायन का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर के लिए काफी खतरनाक होता है.ज्यादा नेल पेंट लगाने से नाखून कमजोर होने लगते हैं और धीरे-धीरे उनकी चमक भी गायब हो जाती है.
error: Content is protected !!