शिक्षा

चाहे स्टूडेंट लाइफ हो चाहे जीवन का कोई और फेज, कभी न कभी जिंदगी में ऐसे मौके आते ही हैं जब कोई राह नहीं दिखती.समझ नहीं आता किस राह जाए या जो परेशानी आयी

अकाट्त सत्य बन गईं पर हम यहां उनके कुछ खास कोट्स शेयर कर रहे हैं जो खासकर स्टूडेंट्स के बहुत काम आ सकते हैं.

चाहे स्टूडेंट लाइफ हो चाहे जीवन का कोई और फेज, कभी न कभी जिंदगी में ऐसे मौके आते ही हैं जब कोई राह नहीं दिखती. समझ नहीं आता किस राह जाए या जो परेशानी आयी है उससे कैसे डील करें. इसके साथ ही कई बार लाइफ के फेलियर्स इस कदर तोड़कर रख देते हैं कि समझ ही नहीं आता इनसे कैसे उबरें. इनमें से अगर कोई भी समस्या आपके साथ है तो सुधा मर्ति के ये कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं. ये जीवन की राह दिखाते हैं और हिम्मत देते हैं.यूं तो सुधा मूर्ति ने अपने जीवन में बहुत सी ऐसी बातें कही हैं जो लोगों के लिए अकाट्त सत्य बन गईं पर हम यहां उनके कुछ खास कोट्स शेयर कर रहे हैं जो खासकर स्टूडेंट्स के बहुत काम आ सकते हैं.सुधा मूर्ति के फेमस मोटिवेशनल कोट्सअपने और दूसरों के प्रति काइंड रहें. इस दुनिया को काइंडनेस और कंपैसन की बहुत जरूरत है. इस संसार में आप एक ऐसी शक्ति बनें जो दूसरे के जीवन में बदलाव लाने में मदद करे.

  • एक्शन के बिना विजन मात्र एक स्वप्न है, वहीं विजन के बिना एक्शन केवल टाइम पास है. हालांकि विजन और एक्शन अगर एक साथ आ जाएं तो दुनिया बदल सकते हैं.
  • कभी भी अपने ड्रीम्स को न छोड़ें. इस बात की फिक्र न करें कि वे कितने मुश्किल हैं या आप उन्हें पाना असंभव है. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और कभी हार नहीं मानते तो एक न एक दिन उन्हें जरूर हासिल कर लेंगे.
  • जीवन का सबसे बड़ा ऐश्वर्य है सही किस्म की आजादी पाना.
  • भविष्य को प्रिडिक्ट करने का सबसे बढ़िया तरीका है उसे क्रिएट करना.
  • किसी दूसरे से अपनी तुलना ना करें. हर किसी का अपना सफर होता है और हर किसी में खास टैलेंट और क्षमताएं होती हैं. आपको केवल अपने खुद के सफर पर फोकस करना चाहिए और दूसरे क्या कर रहे हैं, इस पर कतई ध्यान नहीं देना चाहिए.
  • कभी भी सीखना बंद ना करें. ये दुनिया लगातर बदल रही है और उभर रही है. ऐसे में ताजा जानकारियों और ट्रेंड्स से अप-टू-डेट रहना आपकी ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है. जितना ज्यादा आप सीखेंगे, उतना ही भविष्य में सफलता पाने के लिए तैयार होंगे.
  • जीवन एक एग्जाम है, इसका सिलेबस हम नहीं जानते और यहां क्वेश्चन पेपर भी सेट नहीं होता है. यहां मॉडल पेपर्स भी नहीं होते.
  • खुद पर और अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें. अगर आप खुद पर भरोसा नहीं करेंगे तो कोई आप पर भरोसा नहीं करेगा. अपने आप पर विश्वास बनाए रखें और अपनी गोल अचीव करने की क्षमता पर भी पूरा यकीन रखें.
  • फेल होने से कभी नहीं डरें, हारना या फेल होना सीखने और आगे बढ़ने का ही हिस्सा है. जितना ज्यादा आप फेल होंगे, उतना ज्यादा अपनी गलतियों से सीखेंगे और बेहतर बनेंगे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!