79 स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
15 अगस्त को वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति, अलीगढ़ (रजिo) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण दयानंद बाल मंदिर जूनियर हाई

15 अगस्त को वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति, अलीगढ़ (रजिo) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण दयानंद बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल, अचल ताल रोड पर सुबह 9:30 बजे आयोजित किया। राष्ट्रगान के बाद हमारी जिला सचिव नूतन गुप्ता जी ने बताया कि आज का दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का उपहार दिया, यह सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि एक संकल्प है कि हम अपने देश की अखंडता, एकता और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहे। इसके बाद बच्चों ने सुंदर देश भक्ति गीत और नृत्य द्वारा भारत का गौरवशाली इतिहास बता दिया। साथ ही स्कूल के बच्चों के लिए निशुल्क दंत परीक्षण शिविर अलीगढ़ के प्रतिष्ठित डॉ हर्ष गुप्ता जी द्वारा और ऑख परीक्षण शिविर डॉक्टर नैंसी जी( वरुण आई केयर सेंटर) द्वारा लगाया गया । दोनो डॉक्टर्स ने बच्चों को आंख और दांतों की सफाई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां और दवाइयां भी दी। करीब 90 बच्चों ने दंत परीक्षण में और 80 बच्चों ने आंख परीक्षण में लाभ प्राप्त किया। स्कूल के बच्चों को कुछ उपयोगी वस्तुएं, पेन, पेंसिल, कॉपी आदि भी उपहार स्वरूप दी गई । आज स्कूल की प्रधानाध्यापिका और अध्यापिकाओं का बहुत ही सहयोग रहा।इस अवसर पर हमारी समिति की जिला सचिव नूतन गुप्ता जी ,नगर अध्यक्ष रीता वार्ष्णेय, नगर सचिव डोली वार्ष्णेय ,उपाध्यक्ष साधना वार्ष्णेय व संरक्षिकाएं मधु गुप्ता जी व वीना गुप्ता जी, मेंबर मधु वाष्णे॔थ जी व अन्य सदस्याऐ भी उपस्थित रही।