भाकियू ने विद्युत विजिलेंस टीम के खिलाफ किया प्रदर्शनः अवैध वसूली और फर्जी मुकदमा कराने का लगाया आरोप
आंदोलन की दी चेतावनी

,हाथरस में भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने आज मीतई स्थित विद्युत प्रवर्तन दल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान संगठन ने विद्युत विजिलेंस टीम पर अवैध छापेमारी और जबरन वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं। यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि विद्युत विभाग की टीमें बिना किसी वजह गांवों में छापेमारी कर रही हैं। महिलाओं के साथ अशोभनीय व्यवहार कर रही हैं।उन्होंने बताया कि टीमें अवैध वसूली करती हैं।
भुगतान से इनकार करने वालों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर रही हैं। प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार को किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंपा।भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विद्युत चोरी के फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए गए, तो 12 फरवरी को बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसान नेताओं ने यह भी बताया कि विजिलेंस कार्यालय में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। विडंबना यह है कि खुद कार्यालय में बिना मीटर के बिजली का उपयोग हो रहा है। आगरा रोड स्थित विद्युत विजिलेंस कार्यालय एकत्रित हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि विभाग की मनमानी और भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।