उत्तरप्रदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में जारी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन आज दोपहर 2 बजे कानपुर में समाप्त होगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में जारी है. यह यात्रा जल्द ही कानपुर पहुंचने वाली है. इससे पहले शहर में कांग्रेस के समर्थकों ने एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान श्रीकृष्ण और यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय को अर्जुन के तौर पर दिखाया गया है. इसके अलावा पोस्टर पर श्रीमद्भागवत गीता का श्लोक- ‘यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्’ भी लिखा गया है. पोस्ट पर इसके अलावा संदीप शुक्ला की फोटो लगी है. संदीप पेशे से वकील हैं और यूपीसीसी के सदस्य भी हैं.बता दें राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर ब्रेक लगा लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने जाएंगे.26 फरवरी से 1 मार्च तक राहुल गांधी की यात्रा पर ब्रेक रहेगा. इस दौरान राहुल इंग्लैंड का दौरा करेंगे.  इंग्लैंड से लौट कर राहुल राजस्थान के रास्ते 2 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगे  उससे पहले आज कानपुर पहुंच कर राहुल गांधी की यात्रा पर दो दिन ब्रेक रहेगा. 24 और 25 को राहुल गांधी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यात्रा करेंगे.

जयराम रमेश ने दी जानकारी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन आज दोपहर 2 बजे कानपुर में समाप्त होगा. 2 और 23 फरवरी को यात्रा का ब्रेक होगा.उन्होंने लिखा- भारत जोड़ो न्याय यात्रा 24 फरवरी की सुबह मुरादाबाद से फिर शुरू होगी. उसके बाद संभल, अलीगढ़, हाथरस, और आगरा ज़िलों को कवर करते हुए यात्रा राजस्थान के धौलपुर में रुकेगी.कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय जाएंगे राहुलकांग्रेस नेता ने बताया कि 26 फरवरी से 1 मार्च तक ब्रेक होगा ताकि राहुल गांधी 27 और 28 फरवरी को इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (जहां वो पढ़े थे) में दो विशेष लेक्चर देने के अपने एक साल पहले के वादे को पूरा कर सकें और उन्हें नई दिल्ली में होने वाली अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होने का मौका मिल सके. राज्यसभा सांसद ने कहा कि 2 मार्च को दोपहर 2 बजे धौलपुर से एक बार फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी. इसके बाद यह मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर, और उज्जैन-सहित मध्यप्रदेश के अन्य ज़िलों को कवर करेगी.उन्होंने बताया कि 5 मार्च को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी उज्जैन के परम पवित्र श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे. उन्होंने पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 29 नवंबर 2022 को यहां दर्शन किया था.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!