टेक्नोलॉजी

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने अपने भारतीय यूज़र्स को एक स्पेशल गिफ्ट

एयरटेल ने अपने चुनिंदा रिचार्ज  प्लान्स के साथ 10GB बोनस डेटा ऑफर करने का फैसला किया

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने अपने भारतीय यूज़र्स को एक स्पेशल गिफ्ट देने का फैसला किया है. यह गिफ्ट मुफ्त और एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा के रूप में दिया जाएगा. दरअसल, एयरटेल ने अपने चुनिंदा रिचार्ज  प्लान्स के साथ 10GB बोनस डेटा ऑफर करने का फैसला किया है.आजकल यूज़र्स को अगर मुफ्त में डेटा मिल जाए तो वो उनके लिए सबसे वैल्यूबल गिफ्ट होता है. आइए हम आपको बताते हैं कि एयरटेल का यह गिफ्ट उनके किन चुनिंदा प्लान्स के साथ मिल रहा है. अगर यूज़र्स अपने एयरटेल सिम को 209 या उससे ज्यादा रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें एयरटेल की ओर से 10GB बोनस डेटा मिलेगा.एयरटेल अपने ग्राहकों को कूपन के रूप में एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा मुहैया कराएगी. कंपनी ने अपने इस नए और खास ऑफर के बारे में बात करते हुए कहा कि, वो अपने कुछ चुनिंदा यूज़र्स को 209 रुपये से ऊपर का रिचार्ज कराने के बाद 10GB का डेटा कूपन्स देंगे. उन्हें रिचार्ज के दौरान 3 कूपन्स मिल सकते हैं.टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन यूज़र्स को एयरटेल की ओर से डेटा कूपन मिलने वाला होगा, उन्हें कंपनी की ओर से एयरटेल नंबर पर डेटा कूपन के बारे में एक एसएमएस आएगा. इस एसएमएस से उन्हें पता चल जाएगा कि उन्हें 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलने वाला है. हालांकि, एयरटेल ने अभी तक इस बात की पूरी जानकारी नहीं दी है कि इस अतिरिक्त मुफ्त डेटा कूपन के लिए कौन से यूज़र्स एलिजिबल होंगे.

एक्स्ट्रा डेटा कूपन को क्लेम कैसे करें? अगर यूज़र्स के पास एयरटेल के एक्स्ट्रा डेटा कूपन का एसएमएस आया है तो उन्हें इसे रिडीम करने के लिए अपने फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में यूज़र्स रिवॉर्ड्स एंड कूपन्स का एक सेक्शन मिलेगा. उसमें जाने के बाद यूज़र्स को अपना एक्स्ट्रा डेटा कूपन मिल जाएगा, जिसके साथ रिडीम का ऑप्शन होगा. उसे क्लिक करते ही ये डेटा यूज़र्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा और वो उसका इस्तेमाल कर पाएंगे.हालांकि, एयरटेल ने कहा कि इस एक डेटा कूपन की वैधता सिर्फ एक दिन की होगी. इसका मतलब है कि यूज़र्स जिस जिन कूपन क्लेम करेंगे तो उन्हें उसी दिनभर में उतने एक्स्ट्रा डेटा का इस्तेमाल करना होगा.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!