19 दिसंबर की सुबह ही भारती ने बेबी बॉय को जन्म दिया
राइटर-होस्ट हर्ष लिम्बाचिया के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी

19 दिसंबर की सुबह ही भारती ने बेबी बॉय को जन्म दिया है, दोनों ही स्वस्थ्य हैं. लोग अब दोनों की पोस्ट का इंतजार कर रहे हैं.कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति, राइटर-होस्ट हर्ष लिम्बाचिया के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल ने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम कर लिया है. भारती और हर्ष की फैमिली अब और भी बड़ी हो गई है, जिससे उनके घर का माहौल खुशियों से भर गया है. हालांकि, अभी कपल की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.भारती और हर्ष टीवी के पसंदीदा कपल में शामिल हैं. उनका बेटा गोला भी सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी पॉपुलर है और अब उसके छोटे भाई के आने से कपल की खुशी दोगुनी हो गई है. हालांकि, कपल ने कई बार अपनी इच्छा जाहिर की है कि उन्हें हमेशा से एक लड़की की कामना रही है.पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह आखिरी समय तक काम करती नजर आई थीं और अब दूसरी बार भी उन्होंने यही दिखाया कि प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को कैसे बैलेंस किया जाता है. लाफ्टर शेफ के तीसरे सीजन के सेट पर भी एक्टर्स ने खास तरीके से भारती के लिए स्पेशल सरप्राइज बेबी सावर भी प्लान किया था.



