व्यापार

नए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले हफ्ते में भारती हेक्साकॉम का आईपीओ बाजार में दस्तक देने जा रहा है.

भारती हेक्साकॉम ने 542 - 570 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है.

नए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले हफ्ते में भारती हेक्साकॉम का आईपीओ (Bharti Hexacom IPO) बाजार में दस्तक देने जा रहा है. 3 अप्रैल को आईपीओ खुलेगा और निवेशक 5 अप्रैल तक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. भारती हेक्साकॉम ने 542 – 570 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. भारती हेक्साकॉम आईपीओ के जरिए इक्विटी मार्केट से 4275 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.भारती हेक्साकॉम के आईपीओ में केवल ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए शेयर्स बेचा जा रहा है. आईपीओ में नए शेयर्स ऑफर नहीं किये जा रहे. टेलीक्म्यूनिकेशंस कंसलटेंट्स इंडिया ऑफर फॉर सेल के जरिए 7.5 करोड़ शेयर्स या 15 फीसदी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिए आईपीओ में  बेचने जा रही है. सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) की भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की भारती हेक्साकॉम में 70 फीसदी हिस्सादारी है और 30 फीसदी हिस्सेदारी टीसीआईएल (TCIL) के पास है.

 भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 3 से 5 अप्रैल तक आवेदन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ में अलॉटमेंट 8 अप्रैल तक हो जाएगा और 12 अप्रैल तक एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग के आसार हैं. निवेशक 26 शेयर्स के एक लॉट के लिए कम से कम आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 14820 रुपये देने होंगे. इसके ऊपर रिटेल निवेशक मल्टीपल लॉट में 2 लाख रुपये तक के लिमिट तक आवेदन कर सकते हैं.   भारती हेक्साकॉम राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों में मोबाइल सेवा प्रदान करती है. कंपनी का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू सितंबर 2023 को खत्म छमाही तक 195 रुपये रहा है. कंपनी के पास सितंबर 2023 तक कुल 2.91 करोड़ मोबाइल कस्टमर्स मौजूद हैं. सितंबर 2023 को खथ्म हुए छमाही तक कंपनी का रेवेन्यू 3420 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पूर्व समान अवधि में 3167 करोड़ रुपये रहा था. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, बीओबी कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज औऱ आईआईएफएल सिक्योरिटीज आईपीओ के बुक – रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. और केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ की रजिस्टरार है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!