स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय परिसर में बनेगा डम्पिंग यार्ड

अलीगढ़: राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत शीघ्र ही डम्पिंग यार्ड की व्यवस्था की जाएगी।लोक निर्माण विभाग (भवन निर्माण खण्ड) ए0के0 राही द्वारा बताया गया कि वर्तमान में परिसर में डम्पिंग यार्ड के लिए पृथक स्थान उपलब्ध न होने के कारण अस्थायी रूप से कूड़ा एक कोने में एकत्र किया जाता है, जिसे समय-समय पर ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से हटवाया जाता रहा है। अब इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय कर डम्पिंग यार्ड के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जा रहा है।डम्पिंग यार्ड के निर्माण से परिसर में स्वच्छता व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित होगी और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही निर्माण कार्यों के दौरान उत्पन्न होने वाले कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। लोक निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं पर्यावरण अनुकूल बनाए रखने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा आवश्यक व्यवस्थाएं चरणबद्ध रूप से सुनिश्चित की जा रही हैं।



