बीजेपी की यूपी के हर बूथ पर 370 वोट अतिरिक्त लाने की योजना पर काम कर रही है
पूरे प्रदेश में 1 63,000 बूथों में ऐसी टिफिन बैठकें की जाएंगी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी कमर कस चुकी है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए सहयोगी दलों के साथ मिलकर 370 प्लस योजना पर काम कर रही है. बीजेपी की यूपी के हर बूथ पर 370 वोट अतिरिक्त लाने की योजना पर काम कर रही है. साथ ही बीजेपी का इस बार यूपी में 61 फीसदी वोट का प्लान है. इसी क्रम में कल पीएम मोदी बीजेपी के वाराणसी के कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक को संबोधित करेंगे.वाराणसी में एक साथ 660 बूथों पर टिफिन बैठक योजना होगी. 66,000 कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक होगी.सभी कार्यकर्ताओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. पीएम मोदी ऑडियो ब्रिज के जरिए संबोधित करेंगे.पूरे प्रदेश में 1 63,000 बूथों में ऐसी टिफिन बैठकें की जाएंगी. इसके जरिए कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर सक्रिय और लामबंद किया जाएगा. पीएम मोदी कल वाराणसी के कार्यकर्ताओं को टिफिन योजना के जरिये जीत का मंत्र देंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हुंकार भरेंगे.
पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र लोकसभा 2024 में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत पक्की करने के लिए बीजेपी टिफिन योजना के तहत बूथों को साधने का प्लान बना चुकी है. कल पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं से टिफिन बैठक के माध्यम से वर्चुअली जुड़ेंगे. यह कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इस बैठक में प्रमुख तौर पर काशी क्षेत्र में आने वाली सीटों को लेकर चर्चा होगी, जिसमें काशी क्षेत्र के पदाधिकारी पीएम मोदी से वर्चुअली जुड़ेंगे.
पार्टी कार्रयकर्ताओं के साथ ये होंगे शामिलमार्च के तीसरे सप्ताह में वाराणसी में एक साथ 660 बूथों पर टिफिन बैठक होगी. इससे बीजेपी खासतौर पर काशी क्षेत्र के सभी बूथों को साधने की कोशिश करेगी और कार्यकर्ताओं को प्लान के बारे में बताया जाएगा कि कैसे काम करना है और पार्टी को जीत दिलानी है. इसलिए ही पीएम मोदी टिफिन बैठक में वर्चुअली काशी क्षेत्र के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, बूथ समिति के अन्य सदस्य, जिला क्षेत्र और प्रदेश-राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.इसमें सीधे तौर पर काशी क्षेत्र में आने वाली सीटों को लेकर चर्चा होगी और जीत को लेकर प्लान बताया जाएगा.साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया जाएगा.