भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी का तीसरा बार प्रधानमंत्री बनना तय है
2024 के नतीजे क्या तय हैं?
भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी का तीसरा बार प्रधानमंत्री बनना तय है, लेकिन विश्लेषक योगेंद्र यादव के मुताबिक विपक्षी गठबंधन के लिए उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं.उनका मानना है कि भाजपा अपने चुनावी चरम पर पहुंच चुकी है और ऐसी कोई जगह नहीं जहां वो सीटों में वृद्धि कर सके, और ऐसे राज्य हैं
जहां उसकी सीटों की संख्या गिरेगी.वो ज़ोर देते हैं कि विपक्ष देश के सामने न सिर्फ़ एकता का बल्कि उम्मीद का संदेश दे.पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती का भी मानना है कि विपक्षी नेता अपने मतभेदों को भुलाकर साथ आएं और लगतार काम में जुटे रहे हैं, लेकिन वो मीडिया में कथित पक्षपात और सरकार के एजेंसियों के विपक्षी नेताओं के खिलाफ़ इस्तेमाल की शिकायत भी करती हैं.सेंटर फ़ॉर पॉलिसी रिसर्च के राहुल वर्मा मानते हैं कि मीडिया पक्षपात और सरकार के पास अथाह संसाधनों की शिकायत पूरी तरह गलत नहीं हैं.वो कहते हैं, “आपको ये शिकायत करने के साथ साथ लोगों से बात कर उन्हें भी विश्वास में लेना होगा. आप लोगों से कैसे बात करें? ज़मीन पर जाकर. आप कितना ज़मीन पर जाते हैं? आप चाहते हैं कि मीडिया आपका काम करे. ठीक है कि मीडिया आपकी सोच को सुन नहीं रहा है. आपकी सोच क्या है? सभी सरकारों के पास ज़्यादा संसाधन होता है.”कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा को भी उम्मीद है कि विपक्ष के लिए अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, और उसके लिए दो बातें महत्वपूर्ण हैं- पहला, जिन राज्यों में कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर है वहां कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा होता है, और दूसरा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कैसा प्रदर्शन करती है.जावेद अली खान याद दिलाते हैं, “मैंने तो इंडिया शाइनिंग और फील गुड का दौर भी देखा है. इंडिया इज़ इंदिरा और इंदिरा इज़ इंडिया का दौर भी हमने देखा है. जब बदलाव होता है तो हो ही जाता है.”