उत्तरप्रदेश
राहुल गांधी पर BJP सांसद हेमा मालिनी का करार पलटवार,
राम के खिलाफ बोलने के लिए तैयार हो गए हैं.
BJP सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि विपक्ष का काम बोलना ही है लेकिन उन्हें ये भी नहीं मालूम कि वे राम के खिलाफ बोलने के लिए तैयार हो गए हैं.अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षी दलों के न जाने पर भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा- ‘विपक्ष का काम बोलना ही है लेकिन उन्हें ये भी नहीं मालूम कि वे राम के खिलाफ बोलने के लिए तैयार हो गए हैं.
भारतीय होने के नाते हमें इस पर गर्व होना चाहिए, इस पर राजनीति ना करें. अगर वे नहीं आ रहे हैं ते ये उनका नुकसान है हमारा नहीं.’बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था, ’22 जनवरी का जो कार्यक्रम है वो राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है. BJP और RSS ने 22 तारीख को एक चुनावी फ्लेवर दे दिया है और इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने वहां जाने से इंकार कर दिया.