अलीगढ़

भाजपा सांसद प्रत्याशी 1 अप्रैल को करेंगे अपना नामांकन

अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा एवं राष्ट्रीय लोकदल NDA के संयुक्त सांसद प्रत्याशी मा० सतीश गौतम सांसद जी के नामांकन की योजना हुई तैयार

अलीगढ़-भाजपा कार्यालय कयामपुर अलीगढ़ पर लोकसभा चुनाव 2024 को गति देने के लिए अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा एवं राष्ट्रीय लोकदल NDA के संयुक्त सांसद प्रत्याशी मा० सतीश गौतम सांसद जी के नामांकन की योजना हेतु एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाजपा की 2024 के लिए बनाई गई लोकसभा चुनाव प्रबन्धन समिति – कोर कमेटी और पांचो विधानसभाओं खैर, बरौली, अतरौली, शहर, कोल क्षेत्रों की भी चुनाव प्रबन्धन समितियां – कोर कमेटियां सम्मिलित हुईं।तथा इस बैठक में पार्टी के जिला एवं महानगर, मंडल स्तरीय पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी एवं पाषर्द / पूर्व पार्षद तथा वरिष्ठ भाजपाई सम्मिलित हुए।  बैठक में मंचासीन अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या अनीता जैन जी, पूर्व जिलाध्यक्ष चौ० ऋषिपाल सिंह MLC जी, पूर्व जिलाध्यक्ष ठा० गोपाल सिंह जी

लोकसभा संयोजक,, उ० प्र० भवन एवं सन्निनिर्माण कर्मकार कल्यांण / सेवायोजन बोर्ड के अध्यक्ष ठा० रघुराज सिंह जी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उ० प्र० शासन,, हाथरस संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रत्याशी मा० अनूप प्रधान बाल्मीकि जी राजस्व राज्यमंत्री

प्र०शासन, अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रत्याशी मा० सतीश गौतम सांसद जी, श्रीमती विजया सिंह जी अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्षा, मा० मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरुजी MLC, मा० अनिल पाराशर एड० जी विधायक कोल, पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ० विवेक सारस्वत जी रहे। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौ० कृष्णपाल सिंह लाला जी / महानगर अध्यक्ष इंजी० राजीव शर्मा जी ने की। कार्यक्रम का संयुक्त संचालक जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा जी / महानगर महामंत्री वैभव गौतम जी ने किया। इस बैठक में देव अग्रवाल, अजीत चौधरी, विक्रान्त गर्ग, धर्मवीर मलिक, लोकसभा मीडिया संयोजक भूपेन्द्र वाष्णैय जी, लोकसभा चुनाव प्रबन्धन समिति के सोशल मीडिया एवं हाईटेक अभियान प्रमुख देवेन्द्र राजपूत जी और आदित्य अग्रवाल जी, विधानसभा चुनाव प्रबन्धन समिति के बूथ प्रबन्धन प्रमुख डॉ० दिनेश शर्मा पूर्व पार्षद जी और अनिल कुमार बघेल जी, सोशल मीडिया एवं हाईटेक अभियान प्रमुख योगेश राजपूत “प्रखर वक्ता” जी आदि तथा विधानसभा चुनाव प्रबन्धन समिति कोल के विस्तारक सनी शर्मा जी / प्रभारी अनिल पुण्ढीर जी / संयोजक मनोज शर्मा जी तथा अलीगढ़ लोकसभा एवं इसकी पांचो विधानसभाओं के विस्तारक / प्रभारी / संयोजक और इन चुनाव प्रबन्धन समितियों / कोर कमेटियों के विषय प्रमुख आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि दिनांक 01=04=2024 सोमवार को सांसद कार्यालय विद्यानगर (कल्यांण – रामघाट मार्ग, निकट किशनपुर ) अलीगढ़ से प्रातः 10:00 बजे विशाल पदयात्रा के साथ कलेक्ट्रेट कचहरी पहुंचकर मा० सांसद सतीश गौतम का भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र के रूप में नामांकन कराया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!