हाथरस
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने किया फीता काटकर किआ गाड़ी के शोरूम का शुभारंभ
नवरात्रि के प्रथम हाथरस बाइपास पर किआ कार कंपनी के शोरूम प्रेम किआ मोटर्स का भाजपा युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने फ़ीता काट के शुभारंभ किया

हाथरस। आज नवरात्रि के प्रथम हाथरस बाइपास पर किआ कार कंपनी के शोरूम प्रेम किआ मोटर्स का भाजपा युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने फ़ीता काट के शुभारंभ किया।

इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर गौरव चौधरी ने बुके भेंट कर अनुराग अग्निहोत्री का स्वागत किया। इस मौके पर अनुराग अग्निहोत्री ने कहा कि पहले किआ जैसी एडवांस गाड़ी ख़रीदने के लिए हाथरस के लोगों को अलीगढ़ आगरा जाना पड़ता था परंतु प्रेम किआ मोटर्स के शुभारंभ से हाथरस के लोगों अपने ही शहर में यह सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर सौरभ कुमार सोनवीर बालियान रोहन पाठक हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे।



