राजनीति

बीजेपी की एनडीए गठबंधन को इस बार भी सरकार बनाने का जनादेश मिला

. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने के बाद दिल्ली बीजेपी की तरफ से कल लोकसभा चुनाव 2024 का विजयोत्सव मनाया गया

लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े से थोड़ा पीछे रह गई, लेकिन सहयोगी दलों में साथ मिलकर बनी बीजेपी की एनडीए गठबंधन को इस बार भी सरकार बनाने का जनादेश मिला है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने के बाद दिल्ली बीजेपी की तरफ से कल लोकसभा चुनाव 2024 का विजयोत्सव मनाया गया.दरअसल, शुक्रवार को संसद परिसर में हुई एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता और प्रधानमंत्री पद का दावेदार चुना गया, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी से झूम उठे. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल-नगाड़ा वादकों के साथ रेडक्रास भवन के सामने और संसद भवन के प्रवेश द्वार पर इकट्ठा हो कर नाचते-गाते हुए दिखाई दिए. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई.शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दिवाली जैसा माहौल था. प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद योगेन्द्र चंदोलिया एवं बांसुरी स्वराज ने आतिशबाज़ी के आनंद उठाए.

दिल्ली सहित देश में खुशी का माहौल इस अवसर पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली एवं देश में हर ओर प्रसन्नता का माहौल है और लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते देखने के लिए आतुर हैं. सचदेवा ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे नरेंद्र मोदी ने देश दुनिया में भारत को नई गौरवमयी पहचान दी है. देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरू के साथ ही विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते देखना चाहता है.

जीत के जश्न में आतिशबाजी इस जश्न की कड़ी में चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से विजयी प्रवीण खंडेलवाल ने लाल किला से अजमेरी गेट तक विजय जुलूस निकाला. जिसमें केशवपुरम जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल एवं चांदनी चौक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह के आलावा हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने गौरीशंकर मंदिर एवं अजमेरी गेट चौक पर जीत का जश्न मनाया.नई दिल्ली से विजयी सांसद बांसुरी स्वराज ने हौज खास मार्केट में तो पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कल्याणपुरी एवं लक्ष्मी नगर में आतिशबाज़ी के साथ विजयोत्सव मनाया. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से विजयी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने डीसी चौक रोहिणी में आतिशबाजी की. पश्चिम दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत ने भी सेक्टर 19 द्वारका एवं जिला कार्यालय जनकपुरी में कार्यकर्ताओं के साथ विजयोत्सव मनाया.

ढोल बजा मनाया जश्न कार्यकर्ताओं एवं जिला अध्यक्ष के साथ आतिशबाज़ी करके एवं ढ़ोल बजा कर एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी. इन विजयी सांसदों के अलावा सभी जिला अध्यक्षों ने भी दिल्ली के जिला कार्यालयों और विभिन्न स्थानों पर जम कर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!