सर्दियों में कंबल का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है,ऐसे में कंबल में से अजीब सी बदबू आना स्वाभाविक बात है.
कपूर के इस्तेमाल से जाएगी कंबल की बदबू
सर्दियों में कंबल का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है. पूरे दिन लोग कंबल में ही घुसे रहते हैं. ऐसे में कंबल में से अजीब सी बदबू आना स्वाभाविक बात है. कंबल बहुत ज्यादा भारी होते हैं. कंबल को रोज रोज तो धोया नहीं जा सकता है. ऐसी स्थिति में अगर आप अपने कंबल से बदबू को दूर भगाना चाहते हैं तो आप इन तरीकों को अपना सकते हैं.
कपूर के इस्तेमाल से जाएगी कंबल की बदबू कपूर को इस्तेमाल करके आसानी से कंबल की बदबू को दूर भगाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले कपूर को कागज में लपेटकर 5 से 6 पोटली बना लीजिए. कंबल के कवर को अलग निकाल लें और इन दोनों में कपूर की पोटली डालकर 5 से 6 घंटों तक छोड़ दें. 5-6 घंटों बाद कंबल को थोड़ी देर के लिए खुली हवा में सुखाएं. ऐसा करने से कंबल की बदबू चली जाएगी.
बेकिंग सोडा भी है बेस्ट ऑप्श बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर कंबल से आ रही बदबू को आसानी से दुर भगाया जा सकता है. इसके लिए 7 से 8 घंटे तक कंबल पर बेकिंग सोडा छिड़क कर छोड़ दें. 7 से 8 घंटों में बेकिंग सोडा कंबल की बदबू को अब्जॉर्ब कर लेगा, जिसके बाद कंबल से बदबू चली जाएगी. कंबल में से बेकिंग सोडा को निकालने के लिए आप वैक्यूम का यूज कर सकते हैं.
एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से भगाएं कंबल की बदबू
एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर के भी कंबल की बदबू को आसानी से दूर भगाया जा सकता है. इसके लिए आप अपने पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं. कंबल को फैलाकर जगह जगह पर एसेंशियल ऑयल छिड़कें. इस तरह कंबल की बदबू दूर होगी. साथ में कंबल फ्रेश भी हो जाएगा.