हाथरस

खंड शिक्षा अधिकारी ने चेकिंग के दौरान पकड़ा बिना मान्यता संचालित स्कूल

सिकंदराराऊ। खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान ने गुरुवार को शासन के निर्देश पर स्कूल चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने कई प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों में जाकर चेकिंग की

सिकंदराराऊ। खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान ने गुरुवार को शासन के निर्देश पर स्कूल चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने कई प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों में जाकर चेकिंग की। इस दौरान गांव महामई सलावत नगर में एक विद्यालय बिना मान्यता के संचालित होते हुए पाया गया। विद्यालय संचालक को तत्काल विद्यालय बंद करने अन्यथा शिक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।

खंड शिक्षा अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने सिकंदराराऊ नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान गांव महामई सलावत नगर में आदर्श ज्ञान दीप विद्यालय संचालित होते हुए मिला जो के बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा है। मान्यता के कागज मांगे जाने पर स्कूल में मौजूद स्टाफ कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सका। एक माहपूर्व की गई चेकिंग के दौरान भी इस विद्यालय को बिना मान्यता के संचालन होने पर बंद करा दिया गया था लेकिन अब इसे स्थान बदलकर दूसरी बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा था। मौके पर स्कूल प्रबंधक नहीं मिला। स्कूल में शिक्षण कार्य में लगे शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि यदि स्कूल बंद नहीं किया गया तो शिक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और विद्यालय संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!